थाना देहात को मिली सफलता, हत्या के मामले में किए 02 आरोपी गिरफ्तार

* पुरानी रंजिश के चलते ली पीढ़ित की जान

* विगत तीन माह से मृतक को मारने की कर रहे थे प्लानिंग

* ताबड़तोड फायरिंग कर की मृतक की गोली मारकर हत्या

* मृतक के छ पुत्र के सामने की आरोपी अमन पाल और उसके ममेरे भाई अजय पाल ने गोली मारकर की

हत्या, मामला थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत रिहायसी क्षेत्र पूजा कॉलोनी का है, दिनांक 10.01.24 के शाम करीबन 06/30 पुरानी रंजिश के चलते दो बदमाशों ने ली मृतक रमेश रजक की गोली मारकर हत्या, आरोपी अमनपाल और उसके ममेरे भाई अजय पाल ने पुरीन रंजिश की बात पर से विगत 03 माह से रमेश रजक की हत्या करने की योजना चल रही थी। थाना देहात पर फरियादी धर्मेंद्र स्जक की रिपोर्ट पर से हुआ अपराध पंजीबद्ध ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ हेतु दिए गए आदेश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग अशोकनगर द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र कुशवाह को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी सतेंद्र कुशवाह द्वारा गठित टीमों द्वारा आरोपियों के रिश्तेदारों, व संभावित स्थानों एवं ठिकानों पर एक साथ दविश दी गई, बाद उनि सतेंद्र कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर पलकाटोरी पाँ हाउस के पास से घेराबंदी आरोपी अमनपाल उर्फ अमित पाल पिता स्व. रामजीलाल पाल 21 साल निवासी शंकर कॉलोनी कबीरा रोड़ को पकड़कर विधिवत गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपी से अपराध में प्रयोग किए गए आलाजस्व एवं आरोपी ने अपने एक अन्य साथी स्वयं का ममेरा भाई अजयपाल का होना बताया। बाद आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरब देशी पिस्टल और कारतूस को जब्त किया गया।

प्रकरण के अन्य आरोपी अजयपाल को मुखबिर की सूचना के आधार पर अजय पाल पिता जगदीश पाल उम्र 25 साल निवासी शंकरपुर मगस्दा अशोकनगर को पकड़कर मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपी से अपराध में प्रयोग किए गए आलाजरब पिस्टल एवं कारतूस को एवं अपराध में उपयोग की गई मोटर सायकल को आरोपी की निशांदेही पर से जप्त किया गया।

आरोपीगण की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना देहात प्रभारी उनि सतेंद्र कुशवाह उनि सतीश गर्ग, सउनि मनजीत त्रिवेदी, सउनि कासिम खान, सउनि देवेंद्र शर्मा, सउनि योगेश शर्मा, सउनि बाजिद वेग, प्रआर अतेंद्र यादव, प्रआर मनोज, प्रआर जगदीश यादव, प्रआर यशपाल रघुवंशी, प्रआर सूर्यप्रकाश तिवारी, प्रआर दिनेश कुशवाह, प्रआर विनोद कुशवाह, प्रआर राजकुमार कुशवाह, प्रआर पंकज तिवारी, “आर राजू रघुवंशी, प्रआर अतुल स्युवंशी, प्रआर हरीसिंह रघुवंशी, प्रआर पवन शर्मा

तकनीकी टीम सायबर सेल सउनि संजय गुप्ता, सउनि अभिजीत सिंह, प्रआर दीपक सिंह, आर प्रशांत की सराहनी भुमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content