निर्णय दिनांक 22/02/23 थाना कचनार के अपराध क्रमांक 212/15 एस/टी नंबर 101/16 धारा  323, 324, 34 भादवि  में आरोपी गणों को 01 शिवकुमार पुत्र चुन्नीलाल उम्र 37 साल , 02 कुंदन सिंह पुत्र चुन्नीलाल 37 साल , 03 चुन्नीलाल पुत्र सरदार सिंह यादव 70 साल , 04 अनिल सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 34 साल निवासी गण ग्राम भैटूआ को 2/2 साल का कारावास एंव 700/700 रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई एडीजे श्री प्रवेंद्र कुमार न्यायालय अशोकनगर