श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार अशोकनगर जिले मे वाहन चोरी एवं वाहन चोरी के अपराधो की बरामदगी करने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री सुजीत सिंह भदौरिया ने अपने अधिनस्थ थाना प्रभारीयो को वाहन चोरी एवं वदमाशो की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशो के परिपालन मे दिनांक 24.11.2022 को थाना प्रभारी ईशागढ निरी. दीप्ती तोमर को जर्ये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि शिमला पहाडी पर एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल लिये खडा है। जिसकी तस्दीक हेतु मौके पर सउनि अंगद सिंह दोहरे को मय फोर्स के मौके पर पहुचने हेतु निर्देशित किया गया शिमला पहाडी के पास से ऋषि पुत्र राजपाल सिंह परमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम इमझेरा एक चोरी की मोटर सायबर एच.एफ डिलक्स सिल्वर रंग की जिसका चैचिस नम्बर – MHLHA7150J4A06851 है व उसके घर पर हीरो स्पलेन्डर काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर – MBLHA10CG4113837 है दूसरी मोटर सायकल बजाज प्लेटीना पुरानी स्लेटी रंग छपके दार जिसका चैचिस नम्बर – MD2DDDZZZNWF23111 है व ऋषि द्वारा अमित उर्फ चक्का यादव को बेची गई दोनो मोटर सायकलो हीरो स्पलेन्डर नीलें रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHAR086HHD55393 है एवं दूसरी मोटर सायकल हीरो स्पलैन्डर काले रंग की जिसके मास्क पर अंग्रेजी मे यादव लिखा है जिसका चैचिस नम्बर MBLHAR084JHG13190 है जिनको आरोपी अमित उर्फ चक्का पुत्र मोहर सिंह यादव निवासी कोहरवास हाल काँलेज के सामने ईशागढ के जप्त की गई। कुल 05 मोटर सायकल कीमति 01 लाख 60 हजार रुपये है। जिस पर से अपराध क्रमांक 497/2022 धारा 379, 411, 414 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भुमीका – थाना प्रभारी निरीक्षक दीप्ती तोमर, उनि जोगेन्द्र सिंह यादव, सउनि अंगद सिंह दौहरे, आर. रुपेन्द्र तोमर, आर. कमल किशोर, आर. नीरज सक्सेना, आर. देशराज सिंह, आर. प्रधुमन रावत, आर. शेलेन्द्र, आर. अचल गुर्जर की सराहनीय भुमीका रही
