अशोकनगर महिला एंव बाल सुरक्षा के संबंध में घटित उत्पीडन के अपराधों की रोकथाम के लिये एंव ऐसे अपराधों में लिप्त आरोपीयों की धरपकड में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल द्वारा निरंतर निर्देशित कर मुहिम चलाई जा रही है । ताकि महिलाओं और बालिकाओं/बालको को सूरक्षा कवर के साथ भय मुक्त वातावरण दिया जा सके । उक्त निर्देशो के पालन में कोतवाली टीआई श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में अहम सफलताए मिल रही है । इसी क्रम में विगत रोज 17 वर्षीय किशोरी को राजस्थान के जयपुर शहर पहुचकर दस्तयाव करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

     शहर के शंकरपुर मगरदा निवासी पीडित किशोरी के पिता द्वारा दिनांक 04/05/23 को थाने पहुचकर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण की रिपॉर्ट दर्ज कराई थी । जिसे टीआई श्री त्रिपाठी ने प्राथमिकता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एस.आई. कदम सिंह मीना के साथ टीम का गठन कर अपहृता को तलाशने एंव आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे । एसआई श्री मीना एँव कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सभी प्रप्त संसाधनों का प्रयोग करते हुये अपहृता की लोकेशन के आधार पर राजस्थान राज्य के जयपुर शहर पहुचे जहा स्थानीय बस स्टैंड जयपुर शहर के होटल से अपहृता के साथ आरोपी को धर-दबोचा ओर उन्हे अभिरक्षा में साथ में ले आये । किशोरी द्वारा बताये घटनाक्रम के आधार पर आरोपी, करण पुत्र सुरेश वाल्मिक उम्र 22 साल निवासी ग्राम जतौली थाना कचनार के विरुध्द पॉक्सो एक्ट की धारा 376 भदवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त सफलता को अहम मानते हुये एसपी श्री राठौर द्वारा पुलिस टीम में उनि. अवधेश रघुवंशी, प्रेमसूधा राणा, संजय गुप्ता, प्रआर. अनुप कुमार एंव टीम के प्रभारी उनि. श्री मीना को पुरुस्कृत करने की धोषणा की है ।