अशोकनगर पुलिस अधीक्षक श्री अमर सिंह राठौर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के निर्देशन में जिले भर के थाना प्रभारियों के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं पूर्व गठित चोरी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ मुहिम चलाई जा रही है नगर निरीक्षक कोतवाली श्री नरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पालन में कोतवाली पुलिस बल अपराधों की रोकथाम और आरोपियों की धर-पकड़ में जुटा है । इसी क्रम में पुलिस को उक्त वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक व्यक्ति को चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड़कर पूछताछ की जिसके खुलासे में दो-पहिया वाहनों की चोरियां श्रृंखलाबद्ध तरीके से सामने आई है । कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ में आए पिपरई निवासी आरोपी को साथ लेकर चुराए गए वाहनों की पड़ताल की गई पिपरई पहुंचकर रविवार की सुबह दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो छुपा कर रखी गई तीन मोटर साइकिल तथा 15 मोटर साइकिलों के खुले हुए हिस्से सामने आए जिनमें मोटर साइकिलों की 12 टंकी 15 हैंडल 40 शौकर 15 साइलेंसर एवं आठ खुले हुए इंजन जो चुराए गए वाहनों से निकाले गए थे 15 मोटर साइकिलों का उक्त सामान लगभग ₹600000 एवं चुराई गई मोटर साइकिल की कीमत ₹300000 अनुमानित आकलित, पूछताछ में हुआ खुलासा, इन थाना क्षेत्र में है वाहन चोरी के मामले दर्ज- पुलिस गिरफ्त में आए पिपराई निवासी तीन लोगों से पुलिस द्वारा अलग-अलग पूछताछ की गई जिसके आधार पर उक्त आरोपियों ने विगत लंबे समय से वाहन चुराने की बात कबूल की है इस दौरान पकड़ में आए 3 लोगों में से एक व्यक्ति खरीदार है जो चुराए गए वाहन खरीदता है उक्त प्रकरण में पुलिस को एक अन्य आरोपी की तलाश है जिले के मुंगावली, बहादुरपुर, सहराई अशोकनगर क्षेत्र से वाहन चोरी की घटनाएं जो पूर्व में घटित हुई है उन चुराए गए दो पहिया वाहनों की चैन से यह मामला जुड़कर विगत रोड खुलासा हुआ है कोतवाली के इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 41 (1)(4) जाफौ एवं 379 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विस्तृत विवेचना में लिया है ।

           निरीक्षक श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्येंद्र कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक विनोद तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद कासिम खान, सहायक उपनिरीक्षक राम विनायक सिकरवार, प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, आर. अवनीश दौहरे ,आरक्षक रविंद्र भारद्वाज, आर. 395 हरेंद्र रघुवंशी एवं पुलिस थाना पिपरई से प्रधान आरक्षक महावीर ओझा, आरक्षक बृखवान यादव, आरक्षक उपेंद्र एवं आरक्षक भागीरथ लोधी, साइबर सेल – सहायक उपनिरीक्षक संजय गुप्ता ,प्रधान आरक्षक दीपक वैस की सराहनीय भूमिका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राठौर द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है