दिनांक 31/03/23 को फरियादी अऱविंद पुत्र नारायण सिंह दांगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम नरखेडा ने थाने उपस्थित आकर जुबानी रिपॉर्ट किया की मेरे भाई कमर सिंह दांगी की गांव के रणवीर सिंह दांगी ने लुहांगी से मारपीट कर हत्या कर दी है । जिस पर से थाना मुंगावली में अपराध क्रमांक 71/2023 धारा 302 भादवि को पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में श्री मान एसडीओपी महोदय श्री देवनारायण यादव , थाना प्रभारी प्रदीप सोनी द्वारा टीम गठीत कर उपनिरीक्षक सतीश गर्ग, उपनिरीक्षक शिवनारायण वर्मा, सउनि कान सिंह, सउनि कांता प्रसाद, आर0 विष्णु प्रजापति आर0 राहुल जाट, आर0 सौरभ दीक्षित द्वारा आरोपी रणवीर पुत्र रघुनाथ दांगी उम्र 36 साल निवासी ग्राम नरखेडा को फ़ॉर्स द्वारा लगन व मेहनत से पतारसी कर 08 घण्टे में गिरफ्तार कर आज दिनांक 01/04/23 को माननीय न्यायालय मुंगावली में जेआर पर पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल वारंट जारी किया बाद आरोपी को जिला जेल अशोकनगर दाखिल किया गया ।