आरोपी दीपक खटीक पुत्र दिनेश खटीक उम्र 40 साल निवासी मंडी मोहल्ला कस्बा बहादुरपुर के 02 स्थाई वारंट 25 बी आर्म्स एक्ट एंव 01 स्थाई वारंट मारपीट के प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये थे दिनांक 27.03.23 को बहादुरपुर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके तीनो स्थाई वारंट तामील कराये गये । आरोपी एक बर्ष के लिये जिला बदर था , जिला बदर आदेश का उल्लघन करने पर से आपराध क्रमांक 84/23 धारा 188 ता.ही. एंव 14 राज्य सूरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । स्थाई वांरट तामील कराने वाले पुलिस कर्मचारीयों को पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई ।