पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, श्रीमान एस.डी.ओ.पी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना चंदेरी पुलिस द्वारा 02 स्थाई वारंटियों को गिरप्तार किया गया । थाना चंदेरी पुलिस ने अभियान के दौरान 02 स्थाई वारंटी मुकेश पुत्र केरन आदिवासी निवासी बामौर हुर्रा, राहुल पुत्र वीरेंद्र अहिरवार निवासी नयापुर चंदेरी को गिरफ्तार किया गया जो माननीय न्यायालय पेश किये गये
उक्त धरपकड कार्यवाही में उनि. मंजू मखैनिया, उनि. मोहित तोमर , सउनि. देवेन्द्र, प्रआर अरविन्द मौर्य, आर. प्रीतम सिंह, आर. तेज सिंह की सराहनीय भुमिका रही है ।