श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया एंव श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री सुजीत सिंह भदौरिया के द्वारा हत्या के अपराधों की रोकथाम एंव प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में मुझ थाना प्रभारी निरीक्षक दीप्ती तोमर को हत्या की बडती घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 03.12.2022 को आरोपी राजन आदिवासी के द्वारा अपनी पत्नी बसंती आदिवासी की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी गई थी । जिस पर से अपराध क्रमांक 509/2022 धारा 302 ताहि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में थाना प्रभारी ईसागढ निरीक्षक दीप्ती तोमर को निर्देशित किया गया कि त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपी राजन आदिवासी निवासी छीपोन जिला गुना तत्काल पता लगाकर शीघ्र अपराधी को पकडकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी दीप्ती तोमर द्वारा टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व स्वंय किया गया है मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि हत्या आरोपी राजन आदिवासी अपने गांव छीपोन में छुपा हुआ है । त्वरित कार्यवाही करते हुये गठित टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह पुलिस की मदद से पकडकर पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम राजन आदिवासी बताया उसके बाद उक्त अपराध के संबंध में पिछताछ की गई तो उसने बताया कि मुझे मेरी पत्नी बसंती आदिवासी के चरित्र पर संदेह होता था । इसी कारण मैने दिनांक 03/12/2022 को अपनी पत्नी बसंती की साडी से ही गला घोटकर मार दिया दिनांक 04/12/2022 को विवेचना के दौरान आरोपी राजन पुत्र हरलाल आदिवासी उम्र 35 साल निवासी छीपोन थाना बजरंगगढ जिला गुना को आरोपी के घर के पीछे छीपोन से गिरफ्तार किया गया । मौके पर गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका निरीक्षक दीप्ती तोमर थाना प्रभारी ईसागढ ,उनि जोगेन्द्र सिंह यादव ,सउनि हरी सिंह तोमर ,सउनि संजय गुप्ता सायबर सेल प्रभारी अशोकनगर ,प्र0आऱ0 महेन्द्र लोधी ,आर0 629 रुपेन्द्र तोमर ,आर अचल सिंह गुर्जर की अहम भुमिका रही ।
