दिनांक 18/12/22 को फरियादी महेन्द्र पिता रामचन्द्र कुशवाह उम्र 34 साल निवासी ग्राम रेहटाई चक्क कि रिपॉर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 306/22 धारा 307,294,506,323,34 भादवि का अपराध आरोपी निरंजन सिंह सिख , विट्टू उर्फ दया सिंह सिख , अमरीक कौर और निरंजन के भानेज अमरजीत एंव रमनदीप सिंख के विरुध्द पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया था घटना में सागर कुशवाह के सिर में चोट होने से दौरान इलाज मृत्यू हो गई जिससे प्रकरण में धारा 302 इजाफा की गई । अपराध में विट्टू उर्फ दया सिंह सिख पुत्र वलकार सिंह उम्र 38 साल निवासी ग्राम रेहटाई चक्क की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अशोकनगर , श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एंव अनुविभागिय अधीकारी महोदय अशोकनगर , के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये एम टीम गठित की जाकर मुखबीर की सूचना पर से आज दिनांक 14/03/23 को आरोपी विट्टू उर्फ दया सिंह सिंख पुत्र बलकार सिंह उम्र 38 साल निवासी ग्राम रेहटाई चक्क को रेहटाई चक्क से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी थाना प्रभारी कचनार निरीक्षक नीतू सिंह , उपनिरीक्षक सूनील पुरवैया , प्रआर0 वीर सिंह , प्रआर0 फुल सिंह , प्रआर 653 संजय यादव , प्रआर0 आनंद प्रआर0 सोनु ,प्रआर0 आशिष , आर0 कुलदीप सिंह , आऱ0 दीपक राय , आऱ0 460 दिनेश बारेला , मआर0 आरती रघिवंशी की मुख्य भुमिका है ।