थाना कचनार पर फरियादी सोनू उर्फ गुरबिन्दर सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम सावन ने मृतक जगदेव सिंह पुत्र जीवन सिंह सिख उम्र 22 साल निवासी सावन की मृत्यु के संबंध में दिनांक 28/06/14 को रिपॉर्ट की थी रिपॉर्ट पर से मर्ग क्रमांक 10/14 धारा 174 जाफौ की जांच पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 125/15 धारा 302,34 भादवि का अपराध आऱोपी भूपेंद्र सिंह सिख पुत्र कुलदीप सिंह सिंख ,कुलदीप सिंह सिख पुत्र हरचंद्र सिंह पहलवान सिंह अहिरवार पुत्र मलुआ निवासी ग्राम सावन थाना कचनार के विरुध्द पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया घटना दिनांक से आरोपी भूपेंद्र सिंह सिख पुत्र कुलदीप सिंह सिंख, कुलदीप सिंह सिख पुत्र हरचंद्र निवासी ग्राम सावन हाल ग्राम मनकपुर फरार चल रहे थे माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणो को फरारी स्थाई वारंट जारी किये गये थे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंव श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्वालियर द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 30-30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमे निरीक्षक नीतू सिंह थाना प्रभारी कचनार को टीम का प्रभारी बनाया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्री मान एसडीओपी महोदय के निर्देशन में आरोपीगणो की गिरफ्तारी के प्रयास किये दिनांक 19/02/23 को थाना प्रभारी नीतू सिंह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कचनार के अपराध क्रमांक 125/15 धारा 302,34 भादवि के फरार आरोपी भूपेन्द्र सिंह सिख पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 33 साल निवासी ग्राम मनकपुर थाना देहात अशोकनगर का जो अपराध में वर्ष 2015 से फरार चल रहा है वह बीना से ललितपुर के लिये ट्रेन में बैठा है । वह कही बाहर फरार होने वाला  है बाद रवाना होकर अशोकनगर पहुचे वरिष्ट अधिकारियों को हालात से रवाना कराया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सउनि विनोद ओझा ,आर. 93 विशाल शर्मा को साथ लिया बाद रवाना होकर ललितपुर उ0प्र0 पहुचे मुखबिर से मोबाईल पर चर्चा की एंव आरोपी का हुलिया एंव कपडो का रंग पुछा तो उसके द्वारा बताया गया कि काले रंग की टी-सर्ट व पेंट पहने है ऊचाई करीबन 6 फुट 6 ईंच है बदन दौहरा है बाद हमराही फॉर्स को स्टेशन के बाहर तैनात किया मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति स्टेशन से बाहर आते दिखा पुलिस को देख कर भागने लगा जब हमराही फॉर्स के आरोपी को पकड कर उसका नाम पुछा तो उसने भूपेन्द्र सिंह सिख पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 33 साल निवासी ग्राम मनकपुर थाना देहात अशोकनगर का होना बताया बाद आरोपी से अपराध के संबंध में पुछताछ की बाद आरोपी के आपराध में आवश्यकता होने से गिरफ्तार किया आरोपी का साथी रंजीत सिंह पुत्र अजव सिंह सिख निवासी मनकपुर थाना देहात को गिरफ्तारी की सूचना दी बाद रवाना होकर अशोकनगर आये आरोपी का मेडिकल परिक्षण कराया बाद जै आर फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 04/03/23 तक जै आर स्वीकृत किया बाद आरोपी को जिला अशोकनगर दाखिल किया । उक्त आरोपी कि गिरफ्तारी में निरीक्षक नीतू सिंह , सउनि विनोद ओझा , प्र0आर0 224 वीर सिंह , प्र0आर0 364 आनंद सोलंकी व आर0 93 विशाल शर्मा , म0आर0 576 आरती रघुवंशी की विशेष भुमिका रही ।