श्रीमान अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय एंव श्रीमान अनुविभागीय अधीकारी (पुलिस)  अशोकनगर द्वारा जिले में लम्बे समय से चल रहे स्थाई वारंटी की तामीली कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके पालन में दिनांक 05/04/23 को स्थाई वारंटी नीरज गडरिया पुत्र विजयपाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम तुमैन थाना कचनार अशोकनगर का प्रकरण क्रमांक 70/19 धारा 138 एन.आई.एक्ट में दिनांक 28/06/22 को माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था । उक्त स्थाई वारंटी को थाना प्रभारी के निर्देशन में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

           उक्त स्थाई वारंट की तामीली में निरीक्षक नीतू सिंह, प्रआर 153 सोनू रघुवंशी, प्रआर 364 आनंद सोलंकी, आर 43 दीपक राय की सराहनीय भूमिका रही है ।