दिनांक 01-05-23 को फरियादी द्वारा नाबालिक लडकी के गुमने की रिपॉर्ट थाना सेहराई पर दर्ज कराई थी । रिपॉर्ट पर से थाना सेहराई पर अपराध क्रमाक 73/23 धारा 363 भादवि एंव गुमइंसान क्रमांक 06/23 कायम कर विवेचना में लिया गया । बाद श्री मान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंव अति. पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी मुंगावली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सेहराई द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक की सूचना काला पीपल स्टेशन जिला शाजापुर में होने से टीम बनाकर उनि. सुमन किशोर लकडा, आर. अखलेश, आर. संजीव को रवाना किया टीम द्वारा नाबालिक को दस्तयाव किया गया । जिसमे निरीक्षक नबल सिंह भदौरिया एंव टीम की सराहनिय भूमिका रही है ।