पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर के निर्देशन में सायबर सेल टीम द्वारा आज दिनांक 10.04.23 को जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत लगभग 100 छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के उचित इस्तेमाल एंव सायबर क्राइम के तहत हो रह ऑन-लाईन फ्रॉड, से बचने एंव सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों की जानकारी एंव उनसे बचाव के तरीके बताए गये तथा सेमीनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उक्त जानकारी से अपने परिचितों/रिश्तेदारों को अवगत कराने हेतु भी समझाईस दी गई ।

  सेमीनार उपरांत छात्र- छात्राओं के प्रतिप्रश्नों द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया । इसके साथ ही सायबर संबंधी अपराधों का शिकार होने पर उन्हें नेशनल हेल्प लाईन नंबर 1930 एंव अपनी शिकायत NCRP PORTAL पर दर्ज करने की सलाह दी गई । इस दौरान कॉलेज का स्टॉफ एंव प्रचार्य उपस्थित रहे ।