फस्ट रिस्पांडर हेतु जिले के पुलिस थाना देहात मे उपस्थित अधि. / कर्म. को NCRP, CFFRP पोर्टल के संबंध मे दी गई जानकारी

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार जिला अशोक नगर सायबर सेल टीम द्वारा दिनांक 07.09.2022 को सायबर जागरुकता दिवस मनाया गया जिसके माध्यम से जिले के संस्क्रति पव्लिक स्कूल मे छात्र एवं छात्राओं को सायबर अपराध की जानकारी एवं बचाव के उपायो से अवगत कराया गया, जिले के जनपद पंचायत कार्यालय मे उपस्थित कार्यालयीन कर्मचारियों एवं उपस्थित ग्रामिणो को सायबर अपराध के संबंध मे जागरुक किया गया एवं शासकीय वाहन के माध्यम से जिले के प्रमुख चौराहो, स्थलो एवं बाजार से अनाउंसमेन्ट कर एवं पम्फलेट के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधो से जागरुक किया गया है।

            जिला के पुलिस थानो मे उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों के आमजन की सायबर संबंधी शिकायतो मे त्वरित कार्यवाही हेतु सायबर क्राईम फास्ट रिस्पांडर हेतु NCRP एवं CFFRP पोर्टल की जानकारी प्रदाय की गई है।