आज दिनांक 12/04/23 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधीक्षक महोदय द्वारा सऱाफा व्यापारियों तथा समस्त व्यावसायिक बैंको के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय एंव नगर निरीक्षक श्री नरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहें ।

      मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शहर के सराफा क्षेत्र तथा बैंको की सूरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करना तथा सर्वसंबंधित को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारियों से बातचीत के दौरान पुलिस की उनसे क्या अपेक्षा है । बिंदुओं को रेखांकित किया साथ ही व्यापारियों से सुझाव भी प्राप्त किये गए ।

      पुलिस अधीक्षक व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठानों के अंदर अच्छी क्वालिटी के 03 से 04 कैमरे लगवाने तथा दुकान के बाहर एक या दो कैमरे जिनसे वाह्य क्षेत्र कवर होता है । लगवाने का सुझाव दिया । कैमरे ऐसी क्वालिटी के हो जिनका न केवल रेजुलेश्न अच्छा हो बल्कि उसमें मोंशन सेंसर सुविधा भी हो जिसमें आकस्मिक स्थिति में समय रहते अलर्ट प्राप्त हो सके ।

      पुलिस अधीक्षक द्वारा सुझाव दिया गया कि, प्रतिष्ठान द्वारा जिस भी नये कर्मचारी को काम पर रखा जाता है । उनका चरित्र सत्य़ापन आवश्यक रुप से करवाये सराफा व्यापारियों ने बताया कि, उनके यहा सराफा क्षेत्र मैं कोई निजी गार्ड़ तैनात नहीं है इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हे रिटायर्ड आर्मी पर्सन को अथवा निजी कंपनी को गार्ड पर रखने का सुझाव दिया ।

     सऱाफा के कुछ हिस्सो में पुलिस के कैमरे लगे हुये है । शेष स्थानो पर जनभागीदारी से कैमरे लगवाने पर सहमति व्यक्त की है । ऐसी गलियों को चिन्हित करके जिसमें 06-07 या अधिक सराफा दुकाने हो गली में घुसने व निकलने वाले स्थानो पर भी कैमरे लगाने का सुझाव दिया गया ।

        पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्त किया गया कि सराफा व्यापारी वाहर कही आभुषण लाते ले जाते है तो ऐसी स्थिति में यदि चैकिंग के नाम पर पुलिस उन्हे तंग करती है । तो ऐसी बाते तत्काल उनके संज्ञान में लावे पुलिस अधीक्षक द्वारा टी.आई. कोतवाली को समस्त सराफा बाजार में पुलिस की बीट अधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सीयूजी मोबाईल नंबर फ्लेक्स पर लगवाने के आदेश दिये ।

       सराफा व्यापारियो ने सुझाव दिये सराफा बाजार मे दिन के समय भी पुलिस गार्ड लगाने, पुर्व से लगे हुये बंद कैमरो को ठीक कराने, रोटरी भवन के पास अस्थाई रुप से पुलिस गार्ड लगाने तथा रात्रि में विशेष रुप से 01-04 का सशस्त्र गार्ड लगाने का अनुरोध किया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टी.आई. कोतवाली को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

     पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी बैंक अधीकारियों एव एटीएम में सुरक्षा कैमरो एंव गार्ड की उपल्बधता/अनुउपल्बधता पर चर्चा की तथा गार्ड नहीं होने की स्थिति में उनके वरिष्ठ अधिकारियों को स्वंय की ओर से पत्र लेख करने को कहा गया ।

        बैंक फ्रॉड वाले मामलों में पुलिस द्वारा चाहने पर तत्काल खाते पर होल्ड लगाने के निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टी.आई. कोतवाली को समय-समय पर बैंक चैकिंग के निर्देश जारी किये । मीटिंग उपस्थित समस्त सराफा व्यापारियों एंव बैंक व्यापारियों का आभार व्यक्त किया गया ।