जिला अशोकनगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जागरूकता सप्ताह के छठवें दिन शहर में दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट औंर अमानक नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थाना यातायात से शहर में ईसागढ़ रोड, गांधी पार्क, कोलुआ तिराहा, विदिशा तिराहे पर वाहन चेकिंग लगाई गई जिसमें बिना नंबर औंर अमानत नंबर प्लेट कुल 23 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 11500 समन शुल्क लिया गया । साथ ही समझाइश दी गई कि भविष्य में वाहनों पर विधिवत मानक स्तर की नंबर प्लेट का उपयोग कर ही वाहन चलाएं कारवाही थाना प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय व मय फॉर्स के द्वारा की गई ।
इसके अतिरिक्त थाना यातायात द्वारा अन्य मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई जिसमें 25 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर ₹9100 शुल्क लिया गया इस प्रकार कुल 48 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर ₹20600 शुल्क लिया गया उक्त कार्यवाही शाम 5:00 बजे तक की है एवं कार्यवाही जारी है

