अशोकनगर शहर में भय औंर अशांति का पर्याय बना बदमाश महेश उर्फ कल्लू कुशवाह निवासी मंदसौरमिल जिसके विरुध्द गुना,शिवपुरी,अशोकनगर जिलो के थानों मे आबकारी एक्ट, मारपीट,अवैध हथियार सहित चोरी के गंभीर अपराध दर्ज होकर विभिन्न न्यायालयों में चल रहे है । उक्त आरोपी को जिला बदर आदेश के उल्लंघन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा विगत दिवस देर रात उसके घर दविस देकर गिरफ्तार किया है । उक्त अहम सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर द्वारा कल्लू कुशवाह कि गिरफ्तारी को प्रशंसनीय बताया है ।

            सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र त्रिपाठी को विगत रोज सूचना मिलने पर टीम का गठन कर आदतन अपराध महेश उर्फ कल्लू कुशवाह के घर पहुच कर तलाश किया उक्त आरोपी के विरुध्द न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट में भी तलाश थी । पुलिस टीम बदमाश को पकडने में आता देख आरोपी कल्लू ने छिपने का प्रयास किया । पुलिस टीम ने बदमाश को पकडने में साहस का परिचय देते हुये जोखिम के साथ उसे धर दबोचने में सफल हुए है । जिसके विरुध्द जिला बदर के आदेश की अवहेलना होने पर अ.क्र. 226/23 धारा 14 म0प्र0 राज्य सूरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया । पुलिस रिकार्ड के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के 32 अपराध दर्ज है । गुना एंव शिवपुरी जिले के अलग-अलग थानो में वाहन चोरी के मामले दर्ज होने की जानकारी रिकार्ड के अनुसार सामने आई है ।

     वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि. सत्येन्द्र कुशवाह, सउनि. विनोद तिवारी, कासिम खान, आर. अवनीश दौहरे के तत्परतापूर्ण उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री राठौर द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।