अशोकनगर शहर के शंकरपुर मगरदा निवासी व्यक्ति द्वारा सिटी कोतवाली पहुचकर 10 मई 2023 को रिपॉर्ट दर्ज कराई थी उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया उक्त मामला दर्ज होकर काफी गंभीर प्रवृत्ती का था । टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराते हुये लडकी की तलाश एंव उक्त मामले में लिप्त आरोपीयों को धर-दबोचने के निर्देश दिये थे । सउनि. प्रेमसूधा राणा, एंव प्रआर. सूरज हर्षना उक्त मामले के खुलासे में जुट गये

          मगरदा क्षेत्र से अपहरण की गई 14 वर्षीय किशोरी को घटना दिनांक से लेकर दो दिन और अशोकनगर में ही छिपाकर रखने की पुष्टी मोबाईल लोकेशन एंव तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर हुई थी । शहर के हिरिया टपरा निवासी भुरिया बाई पत्नी बृजेश ओझा पर चल रही विवेचना के दौरान शक की सूई भुरिया बाई की और इसारा कर रही थी और भुरिया बाई पुलिस से बचते हुये लुका-छुपी का खेल खेल रही थी । कोतवाली पुलिस ने जाल बिछाया जिसमें भुरिया बाई आ-फसीं पुलिस को पुछताछ में भुरिया बाई ने बताया कि मैनें इंदौर शादी कराने के लिये दो लोगों के साथ लडकी को भेजा था अपहर्ता का लोकेशन व अन्य प्रमाण मिलने पर जिला खरगोन के सिरलई गांव जा पहुची और किशोरी को दस्तयाव करते हुये आरोपी मुकेश खेडे निवासी जिला खरगोन को गिरफ्तार कर, पुलिस सिटी कोतवाली ले आई पीडिता द्वारा पूछताछ में दुष्कृत्य की घटना होना बताया तथा पीडित किशोरी के अनुसार उसे शादी के नाम पर झांसा देते हुये उसका अपहरण कराने में मुख्य भुमिका शहर के हिरिया टपरा निवासी भुरिय बाई की है । उक्त लोंग विवाह का प्रलोभन देकर मुझे बैचने की तैयारी कर रहे थे मामले की गंभीरता और अपराधिक कृत्य के घटना क्रम में दर्ज मामले में 363 भादवि सहित इजाफा 366a, 376(2)(n), 370, 120b, 34, भादवि  5L/6 पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामला विवेचना में लेते हुये आरोपी भुरिया बाई सहित मुकेश खेडे को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया ।

      उक्त कार्यवाही में टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि प्रेमसूधा राणा एंव प्रआर. सूरज हर्षना की कार्यवाही में आरोपी हिरासत में होकर पीडित किशोरी दस्तयाब हुई है । पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है .