कोतवाली पुलिस की सजगता एवं तत्परता से आरोपी घटना के तीन घंटे के भीतर चडा पुलिस के हत्थे

शहर के शंकरपुर टोरिया क्षेत्र में विगतरोज विवाहिता से जबरन बलात्कार की घटना कर उसकी असमिता को तार तार करने वाला मुह बोले देवर को पीडिता द्वारा जबरन दुष्कृत्य की घटना शिकायत लेकर पति के साथ सिटी कोतवाली पहुची थी। घटना को गंभीरता से लेकर पीडिता के अनुसार मामला दर्ज कर टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी ने तत्काल टीम का गठन कर आरोपी को पकडने के निर्देश दिये थे। पुलिस टीम द्वारा बताये गये घटना स्थल पहुचकर आरोपी को उसके ठिकानो पर तलाशा सूझ बूझ और तत्पर्ता से आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया इस दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

कोतवाली के अपराध क्रमांक 35/2023 धारा 450, 376 भादवि के आरोपी बृजेन्द्र पुत्र फूल सिंह कुशवाह उम्र 27 वर्ष निवासी टोरिया पावर हाउस के पास, अशोकनगर को रिपोर्ट दर्ज होने के सिर्फ तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे पुलिस को अहम सफलता मिली है।

इनकी रही भुमीका – दुष्कृत्य के आरोपी को पकडने मे निरी. नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे सउनि अवधेश रघुवंशी, सउनि देवेन्द्र भील, सउनि प्रेमसुधा राणा, प्र.आर. नीरज रघुवंशी, प्र.आर. अमित मिश्रा, प्र.आर. भगवान सिंह, प्र.आर. वेदप्रकाश तिवारी, आर. जितेन्द्र रघुवंशी की उल्लेखनीय भुमीका सामने आई है।