मौका देख बगैर पलक झपकाये उडा देता है, दो पहिया वाहन, दो मांह से पुलिस को थी आरोपी की तलाश

संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपीयों की घरपकड मे मिल रही नित नई सफलताये।

अशोकनगर शहर मे लगातार दो पहिया वाहन चुराने वाला आदतन बदमाश अब कोतवाली के सलाखो मे है चोरी की बढती बारदातो को रोकने संम्पत्ती संबंधी अपराधो पर नियंत्रण में कोतवाली पुलिस को निरंतर सफलताये मिल रही है। शहर के जिला अस्पताल एवं मधुवन गार्डन मैदान से हीरो कम्पनी की दो मोटरसायकले अलग अलग घटनाओं मे दो तीन दिन से अंतर से आरोपी चरण सिंह उर्फ कमल सिंह पुत्र पर्वत सिंह यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम घना बरोदिया थाना कचनार जिला अशोकनगर हाल तायडे कालोनी अशोकनगर के द्वारा चोरी की घटना कारित करते हुये मोटर सायकल मालिको को नुकशान पहुचाया था। आरोपी चरण सिंह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की है। आरोपी ने अपने पिछले रिकार्ड के अनुसार मोटर सायकल चुराने की इन दो घटनाओं का खुलासा करते हुये अपराध कबूल किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन मे जिले भर मे विवध अपराधो मे लिप्त आरोपीयों की घरपकड के निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे कोतवाली टी.आर. नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे पुलिस को अहम सफलताये मिल रही है। इसी क्रम मे शनीवार की दोपहर मोटर सायकले चुराने वाला चरण सिंह यादव के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई थी। शहर के पठार मोहल्ला स्थित ईदगाह के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल लिये खडा है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेकर टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस टीम को बताये गये स्थान की ओर रवाना किया जहाँ पुलिस को आता देख उक्त व्यक्ति ने मोटर सायकल स्टार्ट कर भागने की कोशिश की जिसे पुलिस की मुस्तैद टीम ने घेराबंदी क धर दबोचा, पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम चरण सिंह बताया था जिसके पास मांगने पर मोटर सायकल संबंधी कोई दस्तावेज नही मिले उक्त व्यक्ति पुलिस को कुछ समय तक गुमराह करता रहा थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी चरण सिंह ने दो मोटर सायकल चोरी की बारदातो को कबूल किया है। उक्त दोनो ही मोटर सायकले गोपीलाल राजपूत एवं विक्रम सिंह लोधी की है। चोरी की घटनाओं के बाद उक्त दोनो ही फरियादीयो ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपराध क्रमांक 03/2023, 40/2023 धारा 379 भादवि मे अपराध दर्ज होकर पुलिस को आरोपीयों की तलाश थी। उक्त दोनो ही हीरो कम्पनी की मोटर सायकले आरोपी की निशादेही पर बरामद हुई है जिनकी कीमत करीब 90 हजार रुपये है।

इनकी भूमिका से आरोपी आया गिरफ्तर मे – सउनि अवधेश सिंह रघुवंशी, देवेन्द्र भील, प्र.आर. अशोक सिंह रघुवंशी, सूरज हर्षाना, भगवान सिंह, नीरज रघुवंशी, आर. जीतेन्द्र तोमर, जितेन्द्र रघुवंशी, सोनू धाकड द्वारा आरोपीयों के पकडने मे अहम सफलता पाई है।