श्रीमान अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग अशोकनगर द्वारा जिले में लंबे समय से चल रहे स्थाई वारंटो की तामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके पालन में दिनांक 19/04/23 को लंबे समय से चल रहे कई प्रकरणो में जारी स्थाई वारंटी संतोष खंगार उम्र 38 साल निवासी सिरसौदा थाना कचनार अशोकनगर का विभिन्न प्रकरण क्रमांक 04/09 धारा 341, 294, 323, 506 भदवि में दिनांक 24/12/14 को प्र.क्रमांक 1548/13 धारा 307,34 भादवि (299) में दिनांक 12/11/13 को प्रकरण क्रमांक 696/10 धारा 456, 341, 294, 341, 325, 506 बी भादवि में दिनांक 23/08/17 को माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किये गये थे । उक्त 03 स्थाई वारंटो को थाना प्रभारी के निर्देशन में तामील कराया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीतू सिंह, प्रआऱ 153 सोनू रघुवंशी, प्रआऱ.481 आशीष,प्रआर. वीर सिंह , आर. 43 दीपक राय की सराहनीय भुमिका रही है ।