फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चूराई गई बाईक से घुम रहा था शहर मे चढा पुलिस के हत्थे ।
अशोकनगर शहर मे संमपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम एंव चोरी के मामलो में संलिप्त आरोपीयो की धरपकड एंव माल बरामद करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल , एसडीओपी श्री शक्ति सिंह तोमर द्वारा अपराधो की रोकथाम में दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है । जिसके पालन में सीटी कोतवाली अशोकनगर पुलिस को चुराई गई मोटर साइकिल सहित आरोपी उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ गया । जब वह फर्जी नबर प्लेट लगा कर चोरी के वाहन को लेकर घुम रहा था ।
कोतवाली टी.आई. नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2023 को रेल्वे स्टेशन के वाहन प्लेट फॉर्म नबर 02 के मैदान में खडी मोटर साईकिल टी.व्ही.एस. अपाचे रजिस्ट्रेशन नंबर MP08MS7112 कीमत लगभग 70 हजार रु. को अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था । मोटर साइकिल मालिक सोनू पुत्र रमेश लोधी निवासी चांद शाहेव अली रोड गुना ने कोतवाली पहुचकर 30 मार्च 2023 को चोरी की घटित घटना से अवगत कराते हुये रिपॉर्ट दर्ज कराई थी । धारा 379 के दर्ज मामले में टी.आई. श्री त्रिपाठी द्वारा टीम का गठन कर चोरी के उक्त मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये थे । विगत रोज स्थानिय नेहरु महाविध्दयालय वाईपास रोड के पास सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को चूराई गई मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा पुछताछ करने पर आरोपी रवि पुत्र प्रताप ओझा उम्र 22 साल निवासी अशोकनगर ने 25 मार्च को चोरी की मोटर साइकिल खरीदना बताया है । उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ की जा रही है । ताकि अन्य किसी अपराध में संलिप्तता पाई जाने पुर अग्रेशित कार्यवाही की जा सके ।
टी.आई. श्री नरेन्द्र जी के नेतृत्व में सउनि विनोद तिवारी, काशिम खान, प्रआऱ0 शैलेन्द्र सिंह, नीरज रघुवंशी, भुपेन्द्र ओझा, आर0 रविन्द्र भारद्वाज, अवनीश दौहरे की तत्परता पूर्ण कार्यवाही से आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचने में सफलता पाई है ।
