आज दिनांक 31.10.2022 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती के उपलक्ष्य मे पुलिस विभाग द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” कार्यक्रम मनाया गया, जिसमे बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमे सबसे पहले “रन फाँर युनिटी” का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग के साथ खेल कूद विभाग एवं स्कूली बच्चो द्वारा भाग लिया गया। बाद पुलिस विभाग द्वारा मार्च-पास्ट का आयोजन किया गया जो गाँधी पार्क-रसीला चौराहा हाथी दरवाजा होते हुये रामलील मंज गंज पर समाप्त हुआ। रन फाँर यूनिटी एवं मार्च-पास्ट को माननीय विधायक अशोकनगर श्री जजपाल सिंह जज्जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा हरीझंडी दिखाकर गांधी पार्क से रवाना किया गया। “रन फाँर यूनिटी” एवं मार्च पास्ट के समापन उपरान्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी को राष्ट्रीय एकता की शपत दिलाई गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, माननीय विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया सम्मिलित हुए इसके अलावा रक्षित निरीक्षक श्री अखीलेश राय, सुबेदार संतोष शर्मा, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार आईना साहिबा ब खेलकूद विभाग से श्री अरुण रघुवंशी सहित लगभग 100-150 व्यक्ति सम्मिलित हुये।