थाना ईसागढ अंतर्गत ग्राम रायश्री में दिनांक 08/02/2023 को गुम हुये व्यक्ति कल्ला उर्फ कल्याण जाटव के शव का दिनांक 10/02/2023 को रायश्री गॉव के पास ही कुये में मृत मिलने पर सनसनीखेज मामले में ईसागढ पुलिस द्वारा उक्त अंधे कत्ल के प्रकरण का खुलासा किया गया । उक्त घटना पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अशोकनगर श्री रघुवंश सिंह भदौरिया व अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल द्वारा उक्त प्रकरण में दिशा निर्देश प्रदान कर थाना पहुचकर निर्देशित कर टीम गठित की गई एसडीओपी चंदेरा सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी ईसागढ निरीक्षक दीप्ति तोमर को निर्देशित कर घटना स्थल पहुचकर घटना क् संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर महत्वपुर्ण मामले का खुलासा किया गया जिसमे ग्राम रायश्री के ही संदेहीयों से विस्तृत पुछताछ की गई जो मृतक कल्ला उर्फ कल्याण को घटना से मात्र एक दिन पूर्व गॉव में हुई मारपीट की रंजिश पर आरोपियो द्वारा योजना बनाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर मृतक को शराब पीने के बहाने बुलाकर बांधकर मारपीट कर हत्या कर सूखे कुये में फेक देना पाया गया जो आरोपियान की गिरफ्तारी कर मात्र 48 घण्टे में उक्त सनसनीखेज अंधे कत्ल का खुलासा किया गया ।
महत्वपूर्ण भुमिका – उक्त मामले के खूलासे में थाना प्रभारी ईसागढ दीप्ती तोमर ,सउनि मिर्जा वाजिद वेग, सउनि अंगद सिंह दौहरे , सउनि ज्ञान सिंह वर्मा ,सउनि जनक सिंह चौहान (एसडीओपी कार्यालय चंदेरा ) प्र.आर. पुष्पराज यादव ,प्र.आर. महेंद्र लोधी ,प्र. आर. मकबूल अली , आर. राजकुमार मीणा , आर. शैलेंद्र चौहान , आर. रुपेंद्र चौहान , आर. अचल गुर्जर , (सुधीर भार्गव , आर. सुनील लोधी ) एसडीओपी कार्यालय चंदेरी , आर. सत्यवीर सिंह , आर. नरेन्द्र दांगी( एसडीओपी कार्यालय चंदेरी ) की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।