श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार विगत दिनो आरक्षक से का.वा. प्रधान आरक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए पुलिस कर्मियों के इंडक्शन कोर्स जिला स्तर पर रक्षित केन्द्र अशोकनगर में कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा पी.टी, योगा, तनाव प्रवंधन, वेपन हेण्डलिंग, सायबर क्राईम तथा कानून एवं थाना प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया जिसें विषय के विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षुओं को विस्तार से बताया गया।
दिनांक 25.07.2022 से 31.08.2022 तक चलने वाले प्रथम बैच का समापन पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं रक्षित निरीक्षक की उपस्थिति में 31.08.2022 को समपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षुओं को कानून एवं थाना प्रबंधन की किताव वितरित की गई एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।


