कोतवाली पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही धरदबोचा आरोपी मय मोटर सायकल के।

पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया द्वारा चलाई जा रही बदमाशो की धरपकड मुहिम मे पुलिस को मिल रही नित नई सफलतायें।

पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंशी भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एस.डी.ओ.पी. अशोकनगर श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आरोपीयों की धरपकड हेतु मुहिम चलाई जा रही है, इसकी सफलता को लेकर निरंतर निर्देशित किया जा रहा है। इसके पालन मे कोतवाली पुलिस को टी.आर. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे सफलताये मिल रही है। ऐसा ही मोटर सायकल चोरी का मामला 12 – 13 जनवरी की मध्य रात्रि शहर मे घटित हुआ था, शहर के स्टेशन रोड स्थित रसीला चौराहे के पास से हीरो स्पलैन्डर प्लस मोटर सायकल चुराकर भाग निकले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शहर से लगभग 6 कि.मी. दूर रातीखेडा गाँव के पास से मय मोटर सायकल पकडने के सफलता पाई है। थाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर से टी.आई. श्री त्रिपाठी ने उक्त चोरी की घटना मे लिप्त आरोपी की तलाश करने के निर्देश दिये थे। एस.आई. अरविन्द सिंह के साथ पुलिस टीम के साथ पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पहुचकर तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ की थी। जिसकी सफलता में आरोपी मय मोटर सायकल पुलिस के हत्थे चढ गया।

12 जनवरी की रात हीरो स्पेलेंडर मोटर सायकल साईकल के मालिक सुभाष मोदी ने कोतवाली पहुचकर अपने दो पहिया वाहन कीमती लगभग 50 हजार रुपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुराने की रिपोर्ट की थी। जिस पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 32/2023 धारा 379 भादवि की पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। टी.आर. श्री त्रिपाठी के नेतृत्व मे एस.आई. अरविन्द सिंह पुलिस टीम के साथ स्टेशन रोड स्थित घटना स्थल पहुचे जहां घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरे खंगाले जिसमे एक युवक मोटर सायकल ले जाते हुये दिखाई दिया। उक्त फोटोज के आधार पर आरोपी के हुलिया अनुसार व्यक्ति की तलाश हेतु अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया। थोडे समय बाद मुखबिरों से सूचना मिली कि एक युवक संबंधित हुलिया का बरखेडी के आगे ढाबे के पास मोटर सायकल लिये खडा है। उक्त सूचना पर से तत्काल पुलिस टीम बताये हुये स्थान की ओर रवाना हुई। पुलिस को आता देख युवक ने मोटर सायकल से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मजबूत घेराबंदी मे पीछा कर ग्राम रातिखेडा पहुचकर उक्त युवक को मय मोटर सायकल के पकडा। युवक के पास मिली मोटर सायकल चैक करने पर उक्त अपराध मे चोरी गई मोटर सायकल होना पाई गई। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम सोमदेव पुत्र पर्वत सिंह कंजर उम्र 22 साल निवासी कोलीपुरा थाना कुंभराज जिला गुना का होना बताया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर मय मोटर सायकल के थाने लाये। जहां आरोपी से चोरी के अपराधों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त युवक के विरुद्ध थाना कुंभराज मे विभिन्न धाराओं मे 02 अपराध पूर्व के पंजीबद्ध होना सामने आया।

इनकी रही भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे उनि अरविन्द सिंह कछुवाह, प्र.आर. अरुण पाल, आरक्षक योगेन्द्र रघुवंशी, काजी शकीलउद्दीन कुरैशी, विशाल पारदी, अवनीश दोहरे, हरिमोहन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र रघुवंशी, जितेन्द्र तोमर की भुमिका को एस.पी. श्री भदौरिया ने प्रशंसनीय बताया है। पुलिस टीम को एस.पी. श्री भदौरिया द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की है।