सिटी कोतवाली पुलिस की सजगता और तत्परतापुर्ण कार्यवाही से बारदात को अंजाम देने से पहले ही कटटाधारी युवक को जिंदा कारतूसो के साथ धर-दबोचनें में सफलता मिली है । जिसे पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, एसडीओपी श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा पुलिस की उक्त कार्यवाही को अपराध की रोकथाम में अहम बताया है ।

       नगर निरीक्षक श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम और फरार आरोपी की धरपकड की कार्यवाही की जा रही है । क्रम में विगत रोज कटटा धारी य़ुवक की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को बताया गया स्थल की ओर रवाना किया । शहर के बीचो-बीच मेरिज गार्डन के मैदान में दो कारतूस ओर 12 बोर कटटा लिये आरोपी को घेराबंदी कर धर-दबोचा । उक्त आरोपी को थाने लाकर पुछताछ की उसने बताया की वह ग्राम छीरखेडा निवासी विशाल पुत्र तेजनारायण शर्मा उम्र 18 साल अशोकनगर आता जाता रहता है । उक्त कटटा व कारतूस लेकर वह शहर में दहसत फैलाने के मकसद से आया था । 12 बोर सहित 02 जिंदा कारतूस आरोपी के कब्जे से बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया ।

      आरोपी को पकडने में अहम भुमिका उनि. सतेन्द्र कुशवाह, प्रआर वार सिंह, महेन्द्र रघुवंशी, अरुण पाल, चीता आर. योगेन्द्र रघुवंशी, हरियोम शर्मा तथा जितेन्द्र रघुवंशी की सफलता पुर्ण कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक श्री राठौर द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।