पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना मुंगावली के अपराध क्रमांक 326/22 धारा 363 भादवि पिछले 04 माह से अपहर्त 16 वर्षिय नाबालिक बालिका को आरोपी राजभान यादव के साथ गुजरात राज्य के कांडला जिले से दस्तयाब किया बाद में नाबालिक ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया गया है तब संबंधित धारा 376 भादवि व पॉस्को एक्ट में आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर, बाद जेल भेजा गया । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महोदय अशोकनगर श्री रघुवंश सिंह भदौरिया एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल व एसडीओपी मुंगावली श्री देवनारायण यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रदीप सोनी द्वारा गठित टीम में उपनिरीक्षक सतीश गर्ग ,आर. रविकांत शर्मा , आर. सुनील बघेल ,आर. बिष्णु प्रजापति , म.आर. गीता अहिरवार व सायबर सेल अशोकनगर सउनि संजय गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।