माननीय मुख्यमंत्रि महोदय म.प्र. शासन द्वारा दिये गये आदेश एवं पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे प्रदेश के युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाये जाने हेतु दिनांक 02.10.2022 से 30.11.2022 तक नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन मे स्मेक, अफीम, गाँजा, जहरीली शराब एवं अबैध शराब के कारोवारियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत होटल, ढाबों को चैक किया जा रहा है साथ ही मेडिकल स्टोर पर भी ड्रग्स से संबंधित अनाधिकृत दवाईयों को भी चैक किया जाकर कार्यवाही की जावेगीं। जिले के युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु स्कूल, कालेज एवं सार्वजनिक स्थानों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 02.10.2022 से लगातार कार्यवाही मे कुल 25 आरोपियों से 257 लीटर अबैध शराब जप्त की गई एवं अवैध कार्य मे उपयोग मे लाई गई एक मोटर साईकिल को भी जप्त किया गया है जिसकी राजसात की कार्यवाही की जा रही है।