कल दिनांक 20-21.04.2023 की मध्यरात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय, अशोकनगर श्री अमन सिंह राठौड द्वारा थाना शाढोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाना स्टॉफ की सर्तकता को चैक करना था साथ ही थाना स्टॉफ को गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटर को रेग्यूलर चैकिंग करने एवं रात्रि गस्त के दौरान संदेहीयान से अच्छे से पूछताछ के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अशोकनगर शहर में भ्रमण कर रात्रि गस्त व्यवस्था की समीक्षा की गई। गस्त में डियुटी पर लगे बल को आवासीय क्षेत्र, सराफा बाजार, गंज क्षेत्र रेलवे स्टेशन क्षेत्र समस्त एटीएम एवं बैंक के क्षेत्र में सतर्कता के साथ गस्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कन्ट्रोल रुप से माध्यम से जिले के समस्त थानों की गस्त व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर समुचित निर्देश दिये।