माननीय मुख्यामंत्री महोदय द्वारा दिनांक 30/01/2023 एंव 01/02/2023 को कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक कॉंफेंस का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के समस्त जिलो के बर्ष 2022 में माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही एंव बालक/ बालिकाओ की दस्तयावी में किये गये कार्यो का विश्लेषण किया गया प्रदेश स्तर विश्लेषण में जिले का स्थान भु-माफियाओ के विरुध्द कार्यवाही में टॉप 05 में दुसरे स्थान पर रहा है । जिले में धनुषधारी मंदिर की करीब 5.5 एकड जमीन जो कि बस स्टैंड से लगी हुई है, कीमत करीब 50 करोड रुपये की माफियाओ से मुक्त कराई गई एंव आरोपियों के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

       इसी प्रकार बर्ष 2022 में गुम हुये बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी में भी प्रदेश में जिले का टॉप 05 में चतुर्थ स्थान रहा, बर्ष 2022 में जिले में 34 बालक एंव 88 बालिका गुम हुई जिनकी 100 प्रतिशत दस्तयावी की गई पुर्व के बर्षो के लम्बित भी इस बर्ष खोजे गये बर्ष 2021 में भी बालक/बालिकाओं की दस्तयावी में जिले का प्रदेश में दूसरा स्थान रहा है । प्रदेश स्तरीय विश्लेषण में जिले में समस्त प्रकार की कार्यवाही उच्च दर्जे में रही है ।

       माननीय उच्च न्यायलय खंडपीठ ग्वालियर के माननीय न्यायाधीश श्री रोहित आर्या द्वारा ’’ समाधान आपके द्वार योजना ’’ के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अशोकनगर को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया ।