सोमवार को बाढ़ प्रभावितों का आश्रय स्थल बनाए गए कस्बे के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में एक अलग ही नजारा था। एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार सोनू गुप्ता, नायब तहसीलदार अमित जैन, जनपद पंचायत सीईओ जितेन्द्र जैन, बीआरसी श्याम बिहारी शर्मा व सरपंच मनोज जैन ने दिनभर बाढ़ पीड़ितों के बीच अपना समय बिताया। मेन्यू में बदलाव कर स्वादिष्ट भोजन बनवाकर खिलाया, बच्चों के साथ क्रिकेट खेला व पंजाबी महिला समिति द्वारा भेंट किए गए कपड़े बांटे।

तहसीलदार सोनू गुप्ता ने बताया कि बाढ़ ने लोगों का मनोबल तोड़ा है। ऐसे में एसडीएम के निर्देश पर यह कार्यक्रम तैयार किया गया था कि उन्हें राहत सामग्री वितरण करने के साथ मनोरंजन के भी कुछ इंतजाम किए जाएं। आश्रय स्थल पर मायूस बैठे बच्चों का दिल बहलाने के लिए अधिकारियों ने फील्डिंग कर क्रिकेट खेला व स्कूली बच्चों को कविता-कहानियों का पाठ करने प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों को खेल सामग्री व पुरस्कार भी दिए गए। दोपहर बाद भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें अधिकारियों ने पीड़ितों के बीच बैठकर खूब ढोल-मंजीरा बजाए। इसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी बांटी गईं।