अशोकनगर पुलिस थाना देहात मे पदस्थ महिला आरक्षक रोशनी खान, अशोकनगर की ओर आने वाली यात्री बस मे सफर कर रही थी उसी बस मे ग्राम पगारा निवासी 19 वर्षीय युवती परेशान हाल दिखी जिसके चहरे की झलक देखकर महिला आरक्षक को उसकी परेशानी दिखाई दी युवती को विश्वास में लेकर म.आर. रोशनी खान ने पूछताछ की जिसमें उसने अपनी छोटी बहन से झगडा होने पर परिजनो को बिना बताए बस में बैठकर भागने की बात कही थी।

उक्त मामला युवती से जुडा होकर अकेली बस में सफर करने का था जिसे संवेदना मे लेते हुए म.आर. रोशनी खान ने युवती को समझाईस देकर सिटी कोतवाली ले आई जहाँ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर युवती को वन स्टाप सेंटर पहुचाया था उक्त मामले में कोतवाली टी.आई. नरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पगारा निवासी बबलू बंशकार की 19 वर्षीय पुत्री बुधवार की शाम किसी घरेलू समस्या के चलते अकेली बस में सफर करते हुए महिला आरक्षक को मिली थी जिसके माध्यम से उक्त युवती को थाने लाए थे जहाँ पदस्थ एस.आई. शहनाज बानो एवं एस.आई. प्रीतम नागर व महिला आरक्षक सुल्ताना कुरैशी द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर युवती की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे वन स्टोप सेन्टर पहुचाया था। इसी क्रम में उसके परिजनो को सूचित कर कोतवाली बुलाया और श्रीमति नागर एवं शहनाज द्वारा मामले की काउसलिंग करते हुए युवती को उसके पिता बबलू वंशकार एवं उसके भाई दीपक वंशकार निवासी ग्राम पगारा जिला गुना के सुपुर्द किया।