दिनांक 21/10/2022 को ग्राम गोपालपुर से 17 बर्षीय नाबालिक के गायब होने की रिर्पोट पर से थाना कचनार में अपहरण का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण नाबालिक से संबंधित होने से प्राथमिकता में लेते हुये तत्काल पुलिस की टीम बनाई गई प्रकरण में अपहर्ता के मोबाईल नंबर ज्ञात होने पर उसकी पिछले समय की कॉल डिटेल के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी के नंबर से अपहर्ता का संपर्क बना हुआ था । आरोपी के नंबर की लोकेशन ज्ञात होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल टीम का गठन कर पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गई । पुलिस टीम के दिल्ली पहुचते ही आरोपी की लोकेश्न दिल्ली के बजाय हुबली पश्चिम बंगाल की आई । पुलिस टीम को दिल्ली से पश्चिम बंगाल जाने के निर्देश दिये गये । पुलिस टीम पश्चिम बंगाल पहुचकर स्थानीय पुलिस की मद्द से ग्राम मरोखान हुबली पश्चिम बंगाल पहुंचकर आरोपी देवव्रत उर्फ देवू पुत्र गोपीनाथ जाति घोडई के कब्जे से अपहर्ता 17 बर्षीय को दस्तयाव किया गया । हुबली कोर्ट मे आरोपी व अपहर्ता को पेश किया जंहा ट्रांचिट रिमांड प्राप्त होने पर आरोपी को अशोकनगर लाया गया । जंहा आरोपी को आज दिनांक 13/11/2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गय़ा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया । अपहर्ता को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया आरोपी एंव अपहर्ता में ऑनलाईन फायर फ्री-गेम खेलते हुये संपर्क हुआ था आरोपी चेन्नई में मजदूरी करता है । जो अपहर्ता को लेने पश्चिम बंगाल से बाया ट्रेन दिल्ली पहुचा वहा से भाडे पर कार लेकर अपहर्ता के गांव आया और राजपुर आया जंहा से अपहर्ता को ले कर गया था । अपहर्ता के दस्तयाव करने में थाना प्रभारी कचनार नीतूसिंह ,सउनि रामदयाल नंदा ,सउनि भुवान चौहान ,प्र0आर0 रविन्द्र साहू, थाना शाढौरा एंव म0आर0 आरती थाना कचनार की उल्लेखनीय भुमिका रही जो लगातार 07 दिवस बाहर रहकर सफलता प्राप्त कर वापिस आये पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा पुलिस टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई ।