दिनांक 20.01.2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक सतीश अरोरा को फोन कर माल खरीदने के लिये पेमेन्ट करने का बोल कर आवेदक को फोन-पे पर रिक्वेस्ट भेजी गयी आवेदक सतीष अरोरा द्वारा उक्त रिक्वेस्ट को स्वीकार करते ही आवेदक के बैंक खाते से 13,000 रुपये कट गये आवेदक द्वारा उक्त व्यक्ति को स्वयं के रुपये कटने की बात कही गयी तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपये वापस करने का बोलकर पुनः रिक्वेस्ट भेज दी गई। इस बार आवेदक द्वारा पुनः रिक्वेस्ट स्वीकार करने पर आवेदक के फोन-पे पर लिंक आवेदक की पत्नी के बैंक एकाउन्ट से कुल 37,000 रुपये कट गये। इस प्रकार अज्ञात आरोपी द्वारा आवेदक सतीष अरोरा के साथ 50,000 रुपये की ऑनलाईन ठगी की गई। जिसकी शिकायत आवेदक सतीष अरोरा द्वारा दिनांक 21.01.2023 को पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के समक्ष की गई। इसी प्रकार दिनांक 02.01.2023 को आवेदक राजेश कुशवाह निवासी ग्राम अर्रोन थाना पिपरई द्वारा एक शिकायत आवेदन स्वयं के साथ 50,000 रुपये की ऑनलाईन ठगी होने संबंधी प्रस्तुत किया गया, आवेदक राजेश कुशवाह के IDBI BANK के खाते से दिनांक 28.12.2022 को 10,000 रुपये एवं दिनांक 29.12.2022 को 40,000 रुपये अज्ञात आरोपी द्वारा ऑनलाईन आहरित कर लिये गये, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा दोनो ही प्रकरणो मे तत्काल सायबर सेल टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन मे सायबर टीम के उनि पूजा रघुवंशी, सउनि संजय गुप्ता, सउनि अभिजीत सिंह, आर. प्रशांत भदौरिया द्वारा त्वरित कार्यवाही कर विभिन्न मर्चेन्ट एवं ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन संबंधी प्लेटफार्म से सम्पर्क कर आवेदक सतीष अरोरा को सम्पूर्ण राशी 50,000 रुपये एवं आवेदक राजेश कुशवाह के 10,000 रुपये की राशी वापस कराई गयी। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा सायबर टीम को उक्त कार्य की सराहना देते हुऐ आमजन को ऑनलाईन फ्रॉड से बचाव हेतु ADVISORY जारी की गई।

फोन पे पर रुपये प्राप्त करने हेतु कभी भी UPI PIN  की आवश्यकता नही होती।

फोन पे पर प्राप्त नोटिफिकेशन को पूरा पढने का बाद ही ट्रान्जेक्शन करे।

फोन करने वाले व्यक्ति के संबंध मे पूर्ण तस्दीकर करने के बाद ही लेन देन संबंधी कार्य करे।

किसी से रुपये प्राप्त करते समय QR CODE को स्केन करने की आवश्यकता नही होती।

सोशल मीडिया पर प्राप्त सस्ती वस्तुओं के ADVERTISEMENT पर भरोसा ना करे।