दिनांक 10.12.2022 की रात्रि में पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. भोपाल के निर्देशन में प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग गश्त ऑपरेशन में रात्रि 12.00 से सुबह 05.00 बजे तक गश्त किया गया जिला मुख्यालय स्तर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ,एसडीओपी अशोकनगर ,रक्षित निरीक्षक अशोकनगर ,थाना प्रभारी देहात ,कोतवाली ,यातायात एंव पुलिस लाईन के बल द्वारा गश्त किया गया । अनुभाग स्तर पर मुंगावली एसडीओपी ,थाना प्रभारी मुंगावली ,चंदेरी एसडीओपी ,थाना प्रभारी चंदेरी द्वारा कॉम्बिंग गश्त किया गया जिले के अन्य थानों में थाना स्तर पर गश्त किया गया जिसमें थाना प्रभारीयों सहित थाने के बल द्वारा गश्त किया गया । रात्रि कॉम्बिंग गश्त में जिले के कुल 200 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों का बल शामिल किया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय भी शामिल थे ।

     गश्त के दौरान जिले के समस्त थानों द्वारा कुल 51 गिरफ्तारी वारंटी ,27 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया वही 21 जिला बदर आरोपियों को चैक किया जिसमें 02 जिला बदर आरोपी कोतवाली क्षेत्र में पाये गये एंव 02 जिला बदर बहादुरपुर क्षेत्र में पाये गये जिनकें विरुध्द राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई । 11 आरोपियों को अन्य अपराधो  में गिरफ्तार किया गया । 20 हिस्ट्रीशीटर एंव 25 गुण्डा चैक किये गये उनके जीवन यापन के संबंध में जानकारी हासिंल की गई 30 व्यक्तियो के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई