पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री अमन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । यह समर कैम्प एक माह के लिये दिनांक 14 मई से 15 जून तक लगातार संचालित किया जायेगा । जिसका शुभारंभ आज दिनांक 15 मई 2023 को पुलिस लाईन अशोकनगर में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बच्चो के साथ किक्रेट, योगा, रेस, और फन एक्टिविटीज के माध्यम से किया गया । पुलिस लाईन पडरिया एंव पुलिस लाइन मोहरी के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन में पुलिस कप्तान द्वारा दोनो टीमों में परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । साथ ही समर कैम्प को अधिक से अधिक रोचक और आनंददायक बनाने के साथ-साथ कई मनोरंजक एक्टिविटी का आयोजन भी किया जावेगा । जिसमें योग, सेल्फ डिफेन्स, पेटिंग, डान्सिंग, कम्प्यूटर, वॉलीवॉल, क्रिकेट, जूडो, कराटे, दर्शनीय स्थलो की सैर व फूड मेले का आयोजन भी किया जावेगा । इसके साथ ही फन एक्टिविटी में 100 मीटर की दौड, म्यूजिकल चेयर रेस, नीबू रेस, शतरंज एंव कबड्डी जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की जावेगी । साथ ही प्रतियोगिता प्रथम ,दिव्तीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कार वितरित किये जायेगे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी बच्चो को समर कैम्प के गंभीरता पुर्वक अटेंड करने तथा सिखाई जा रही चीजो को मन लगाकर सीखने के लिये बताया गया । बच्चे समर कैम्प का आयोजन किये जाने पर काफी खुश नजर आये ।
समर कैम्प के शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर के साथ एसडीओपी अशोकनगर शक्ति सिंह चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा आरती शाक्य, रक्षित निरीक्षक दिनेश लात्या, थाना प्रभारी कोतवाली नरेन्द्र त्रिपाठी , थाना प्रभारी देहात रोहित दुबे, यातायात प्रभारी अजीत नरवरिया, सूबेदार आइना साहिबा, सूबेदार संतोष शर्मा एंव समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।





