थाना कोतवाली क्षेत्र के पथरिया रोड के सामने गंगानगर कालोनी अशोकनगर एवं दीपेश कालोनी अशोकनगर में अनैतिक देह व्यपार होने की सूचना मिलने पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अशोकनगर द्वारा श्री सुजीत सिंह भदौरिया एस.डी.ओ.पी. चन्देरी एवं श्री शक्ति सिंह चौहान एस.डी.ओ.पी. अशोकनगर को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
टीम को सूचना प्राप्त हुई की गंगानगर कालोनी मे महिला शारदाबाई पाल एवं दीपेश कालोनी में महिला सीमा अहिरवार अबैध धन लाभ कमाने के उद्देश्य स्वयं के घरो मे अनैतिक देह व्यपार का धंधा चला रही है। सूचना पर पुलिस थाना कोतवाली एवं देहात के फोर्स की टीम गठित की गई।
गंगानगर कालोनी मे महिला शारदाबाई पाल के घर भेजने हेतु देहात से प्र.आर. यशपाल सिंह रघुवंशी एवं प्र.आर. नीरज सिंह रघुवंशी को सादा वस्त्रो मे 500 – 500 रुपये के दो नोट देकर पंटर बनाया गया। इसी प्रकार दीपेश कालोनी अशोकनगर में महिला सीमा अहिरवार के घर पर भेजने हेतु कोतवाली अशोकनगर से प्र.आर. शैलेन्द्र एवं आर. विशाल पारदी को 500 – 500 के नोट देकर पंटर बनाया गया।
पंटरो द्वारा इशारा करने पर गठित टीम के साथ उक्त महिलाओं के घरो पर दविश दी गई तो महिला सीमा अहिरवार के घर मे घुसते ही गेट के पास एक व्यक्ति विक्रांत जैन मिला जो महिला के लिये एजेन्ट का काम करता है। इसी प्रकार शारदाबाई पाल के घर मे दविस दी गई तो घर के बाहर एवं गेट के पास 04 व्यक्ति मिले जो महिला के लिये एजेन्ट का काम करते है जिनके नाम (1) अंकित राय निवासी दुर्गा कालोनी (2) वटन अहिरवार निवासी मुगलसराय जिला बिदिशा (3) आदर्श धाकड निवासी देवखेडी (4) धमेन्द्र धाकड निवासी बिदिशा रोड अशोकनगर के है।
उक्त महिलाओं एवं एजेन्टो के पास से पंटरो के दिये गये नोट सहित नगद राशी व मोबाईल जप्त किये गये।
शारदा अहिरवार के घर के अंदर तलाशी लिये जाने पर अलग अलग कमरो मे 09 आरोपी महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिती में मिले जिनके नाम (1) महेन्द्र प्रजापति निवासी कमला गंज शिवपुरी (2) राजू अहिरवार निवासी मलावनी थाना पिपरई (3) अंकित राय निवासी कोहरवास थाना ईशागढ (4) विकाश यादव निवासी बडोदिया थाना शाढौरा (5) दिनेश अहिरवार निवासी मलावनी थाना पिपरई (6) शिवम लोधी निवासी त्रिलोकपुरी कालोनी अशोकनगर (7) मनीष श्रीवास्तव निवासी गणेश कालोनी, अशोकनगर (8) रामस्वरुप दांगी निवासी बेरखेडी थाना कुरवाई जिला बिदिशा (9) राहुल श्रीवास्तव निवासी बोहरे कालोनी, अशोकनगर के है।
सीमा अहिरवार के घर पर तलाशी लिये जाने पर अलग अलग 04 कमरो मे महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिती मे मिले जिनके नाम (1) मुनेश अहिरवार निवासी कूडई (2) राजेश त्यागी निवासी दुर्गा कालोनी, अशोकनगर (3) राजकुमार रघुवंशी निवासी फरदाई थाना शाढौरा (4) शैलेन्द्र रघुवंशी निवासी दुर्गा कालोनी, अशोकनगर के है।
आरोपीगणो से कुल 37,160 रुपये एवं 07 मोटर सायकल एवं 18 मोबाईल जप्त किये गये।
उक्त कार्यवाही मे आरोपीगणो के विरुद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 354, 355/2023 अनैतिक देह व्यपार अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।