पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर द्वारा जिले के तीन पुलिस थानो मुंगावली, बहादुरपुर, ईसागढ का भ्रमण के दौरान औचक निरीक्षण किया । थानो के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राठौर द्वारा थाना प्रभारीयो से थानो की समस्याऔ एंव गंभीर अपराधो के विषय तथा थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मुंगावली एंव थाना बहादुरपुर भ्रमण के दौरान आने वाले त्योहार के दृष्टिगत सूरक्षा व्यवस्था के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिये एंव आगामी हनुमान जयंती को थाना बहादुरपुर अंतर्गत आने वाले करीला धाम में आयोजित होने वाले मेले की सूरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियो का जायजा लिया, इस दौरान एसडीओपी मुंगावली भी उपस्थित रहे ।

              इसी प्रकार थाना ईसागढ का भ्रमण कर थाना प्रभारी श्रीमति दीप्ति तोमर से थाना क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की एंव क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुंडा बदमाशो पर आवश्यक प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सतत् रुप से जारी रखे जाने के संबंध में दिशा निर्देश भी प्रदान किये । पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि समस्त स्टाफ शासन द्वारा निर्धारित गणवेश धारण करे तथा आमजन से शालीनता एंव संवेदनशीलता से पेश आए ।