श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एंव अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस लाईन अशोकनगर में बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कैरियर काउंसलर एंव मोटिवेश्न हेतु एस.एन.झा (प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज) एस. के. सक्सेना ( रिटायर डायरेक्टर इंजीनियर दुरदर्शन ) बी.एन.मीणा (जिला रोजगार अधिकारी ), एंव अरुण रघुवंशी (जिला खेलकूद अधिकारी ) उपस्थित हुये जिन्होने पुलिस लाईन के बच्चो और उनके अभिभावको को बच्चों के भविष्य के प्रति जागरुक करते हुये अपनी रुचि अनुसार कैरियर का चयन करने एंव पुरे दृढ निश्चय के साथ सही दिशा में कडी मेहनत के साथ उस लक्ष्य को पाने एंव कभी हार ना मानने के लिये प्रेरित किया । साथ ही बच्चों एंव उनके अभिभावको नें भी बच्चो के लक्ष्य के प्रति अपने विचार कैरियर काउंसलर के बीच रखे । जिनमें उनके द्वारा सही मार्गदर्शन दिया गया । कार्यशाला में पुलिस लाईन के 60 से 70 बच्चे अपने अभिभावको के साथ उपस्थित हुये । इस दौरान रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, सुबेदार आईना साहिबा, सुबेदार अजीत नरवरिया, सुबेदार संतोष शर्मा सहित पुलिस लाईन का स्टॉफ कार्यशाला में उपस्थित रहा ।