दिनांक 22/04/23 को ईद एंव परशुराम जयंती के दृष्टीगत कस्बा चंदेरी में पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया । फ्लेग मार्च में श्री अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय अशोकनगर, एसडीओपी चंदेरी थाना प्रभारी चंदेरी के स्टॉफ सहीत लगभग 50 पुलिस अधिकारी बल अपस्थित रहे । फ्लेग मार्च शहर के मुख्य मार्ग व गलियों से निकाला गया । फ्लेग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थानीय निवासीयो से भी चर्चा की गई । फ्लेग मार्च का उद्देश्य त्यौहार शांति पुर्वक सम्पन्न कराना है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थानीय निवासीयों से शांति पुर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई । उपस्थित समस्त पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु समुचित दिशा मिर्देश दिये गये ।



