माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों के पालन में प्रदेश के युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाये जाने हेतु विशेष अभियान ”नशा मुक्ति अभियान ’’

माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0 शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो एंव पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये आदेश के पालन में प्रदेश के युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाये जाने हेतु दिनांक 02/10/2022 से 30/11/2022 तक ’’ नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान ’’ चलाया जा रहा है। निर्देशो के पालन में स्मैक, अफीम, गांजा ,जहरीली शराब एंव अवैध शराब के कारोबारियों के विरुध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत शहर के ब्लैक स्पॉट चिंहित कर होटल ,ढाबों ,लॉज ,सूनसान एंव निर्जन स्थान के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर चैंकिंग की जा रही है । इसके साथ ही मेडिकल स्टोर पर ड्रग संबंधी अनाधिकृत दवाईयों की भी चैंकिंग विशेषयों के सहयोग से की जाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि , जिले की दवाई दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री अधिमान्य चिकित्सकों द्वारा लिखित पर्चे पर ही तय मानकों के अनुरुप विक्रय किया जावे ।

        आज दिनांक को जिले में कुल 06 प्रकरणों में 110 लीटर अवैध शराब जप्त की गई जिसकी किमत 11000/- रुपये है । खुले सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 04 व्यक्तियों के विरुध कार्यवाही की गई तथा शराब पी कर वाहन चलाने वाले 03 व्यक्तियों के विरुध्द कार्यवाही की गई। इसी अनुक्रम में 17 अवैध मादक पदार्थो का नशा कराने वाले स्थानो तथा 20 अवैध शराब पिलाने वाले स्थानो की चेकिंग कराई गई तथा 02 एनडीपीएस एक्ट के आरोपियो की चेकिंग की गई साथ ही 10 स्थान  पर नशा मुक्ति हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

        दिनांक 02/10/2022 से आज दिनांक 01/11/2022 तक जिले मे कुल 367 प्रकरणों में आरोपियों से 3191 लीटर अवैध शराब जप्त की गई । 04, दो पहिया वाहन भी अवैध शराब के परिवहन में जप्त किये गये । जिसके राजसात की कार्यवाही की जा रही है । एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना ईसागढ में 01 प्रकरण में आरोपी से 860 ग्राम गांजा जप्त किय़ा गया ।