सभी मोबाईल नम्बरो की कीमत लगभग 05 लाख
उक्त मोबाईल में कुछ मोबाईल IPHONE भी है।
आम नागरिको के कुल मोबाईलो की शिकायत लगातार पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के समक्ष आ रही है, परंतु सायबर सेल मे सायबर संबंधी अपराधो एवं अन्य अपराधो के कार्य की व्यस्थ्ता के कारण मोबाईल सर्च होने में कमी हो रही थी, परन्तु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के आदेश पर एक विशेष अभियान गुम मोबाईलो को ढूंढने के लिये प्रारम्भ किया उक्त अभियान के दौरान कुल 54 मोबाईल सायबर सेल द्वारा सर्च किये गये जिनमें 02 आईफोन एवं अन्य कंपनीयों को मोबाईल सर्च हुये है। जिनकी कीमती लगभग 05 लाख रुपये आकी गई है। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल द्वारा दिनांक 04.10.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कान्फ्रेंस हाँल में आम नागरिकों को उक्त सर्च सभी मोबाईलो का वितरण किये गये। मुख्य भुमिका – प्रभारी सायबर क्राईम सेल संजय गुप्ता, सउनि अभिजीत सिंह, प्र.आर. दीपक सिंह, आर. प्रशांत सिंह की रही पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

