पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा- निर्देशो पर आज दिनांक 11.11.2022 को पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के नेतृत्व में पुलिस लाईन अशोकनगर परेड का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गई। सलामी बाद सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारी एवं जवानों के टर्न चेक कर टर्न आऊट वाले अधिकारी कर्मचारियों को इनाम दिया गया एवं खराब टर्न आउट होने पर चेतावनी दी गई, साथ ही समस्त प्लाटून की स्काँड ड्रिल कराई गई। स्काँड ड्रिल के पश्चात बलवा परेड का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड का निरीक्षण कर सुधार हेतु निर्देश दिये। बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा 08 शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया मिसमें ड्रायवर डायरी, लाँग बुक एवं वाहनो के मेंटेनेंस के स्तर की जाँच की गई। अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित आवासीय परिसर में जाकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल समस्याएं पूछी तथा समस्याओं के निराकरण हेतु रक्षित निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त के दौरान एस.डी.ओ.पी. अशोकनगर, एस.डी.ओ.पी. मुंगावली रक्षित निरीक्षक समस्त थाना प्रभारी एवं सूबेदार सहित पुलिस लाईन एवं थानो का बल उपस्थित रहा।

