अशोकनगर राज्य आंनद संस्थान के द्वारा प्रस्तावित अशोकनगर जिले के पांच अल्पविराम परिचय कार्यक्रमों में से तीसरा आयोजन ईशागढ रोड स्थित मोहित वाटिका में आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीयों के बीच आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । सबसे पहले प्रतिभागियो का परिचय राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री हितेंद्र बुधोनिया ने तीन प्रश्नों के साथ प्रारंभ किया जिसमे प्रतिभागियों ने अपनी रोचक शेयरिंग की , इसके बाद श्री बलवीर बुंदेला जी नें लाइफ बेलेंस शीट की भुमिका के साथ प्रतिभागियो को चार प्रश्नों के माध्यम से अपने लेखा-जोखा तैयार करने को कहा जिसमें प्रतिभागियों नें क्षमा मागना , क्षमा करना , कृतज्ञता ज्ञापित करना , धन्यवाद का भाव एंव स्वंय के आत्म चिंतन में महसूस किया । जीवन के लेखा-जोखा में श्री अभिषेक चौधरी एंव श्रीमति दीपा रस्तोगी जी नें अपनी शेयरिंग रखी । इसके बाद सभी साथियो ने स्नेहभोजन का आनंद लिया । भोजन विश्राम उपरांत आईना एंव मैं आनंद में दुनिया ,आनंद में गतिविधि का सभी साथियो नें खुलकर एन्जॉय किया । इसके बाद सी.सी.डी. में श्री हितेंद्र बुधौलिया ने स्वंय के अनुभवो को साझा किया । श्री सतीश दुबे नें अपने जीवन रूपी ग्लास में स्वंय से संपर्क होने के बाद हुये परिवर्तन को साझा करते हुये अपने जीवन में मिली दशा को प्रतिभागियों के साथ साझा किया । इसके बाद श्री कपिल रघुवंशी जी नें अपने रिश्तो का मेप सभी साथियो के साथ साझा करते हुये अल्पविराम से रिश्तो में आई माधुरता का समापन दुनिया की हालत है । बेकार सभी की यही फरियाद गीत के साख किया गया ।


