थाना कदवाया क्षेत्र के ग्राम मामौन के रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिक पीडिता के साथ लगभग 04 माह पुर्व गांव के ही रहने वाले आरोपियो द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया था । एंव किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी । धमकी से डर कर पीडिता ने घटना के बारे में परिजनो या अन्य किसी को नहीं बताया था । दुष्कर्म के बाद पीडिता के स्वास्थय संबंधी समस्या होने पर पीडिता के परिजनो ने डॉ. को दिखाया तो उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली इसके बाद पीडिता की मां ने पीडिता से पुछा उसने घटना के बारे में बताया की 04 माह पुर्व गांव के 04 आरोपीयो ने खेत में पीडिता व उसके भाई को पकडा दो आरोपीयो ने पीडिता के भाई को पकड कर रखा एंव अन्य दो आरोपीयौ नें पीडिता के साथ गलत काम किया उसके बाद पीडिता की मां ने पीडित बालिका के साथ थाना कदवाया उपस्थित हो कर रिपॉर्ट की, रिपॉर्ट पर से थाने पर अपराध क्रमांक 63/23 धारा 376 डी, 342, 506 भादवि 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट 3(2)(V), 3(1)(W), 3(2)(VA), SC/ST ACT पंजीबध्द किया गया ।

        मामले को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमान अमन सिंह राठौर ने तत्काल आरोपियो को गिरफ्तार करते हुये निर्देशित किया अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रदीप पटेल , एसडीओपी चंदेरी श्रीमान सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन व मार्गदर्शन में अनुसंधान कर्ता डी.एस.पी. महिला प्रकोष्ठ सुश्री आरती शाक्य द्वारा टीम गठित कर आरोपियो की घेराबंदी करने दिनांक 15/04/23 को दबिश दी तथा प्रकरण के दो आरोपियों राजा गुर्जर, राजभान गुर्जर को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण के अन्य दो आरोपी फरार होना पाये गये । जिनकी तलाश की जा रही है । पकड में आये आरोपियों के विरुध्द पुर्व में भी मारपीट आदि के अपराध पंजीबंध्द है । आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

         वरिष्ट अधीकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कदवाया उनि अरविन्द सिंह कुशवाह, सउनि सुरेन्द्र सिंह चौहान, सउनि राम सिंह भील, प्रआऱ राजीव शर्मा, प्रआऱ. रुमाल भील , आर देवेम्द्र लोधी , आर गजेनेद्र बघेल, आर. नीरेन्द्र दांगी, आर आकाश यादव, आर हेमंत मिश्रा , मआर. गायत्री कुशवाह थना कोतवाली थाना ईसागढ से सउनि वाजिद वेंग, प्रआर देहात अवनीश पाठक आर. शीलकुमार, आर. देशराज, सायवर सेल सउनि संजय गुप्ता , अभिजीत, प्रआर दीपक, आर प्रशात की महत्वपुर्ण भुमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय अशोकनगर द्वारा संपुर्ण टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।