दिनांक 27/03/23 तो थाना वहादुरपुर में एक 17 वर्षीय नाबालिक को बहला फुसलाकर से जाने की रिपॉर्ट हुई थी । जिस पर से धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नबालिक को शीघ्र पतारसी हेतु थाना प्रभारी बहादुरपुर को निर्देश दिये ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर, के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल, एसडीओपी मुंगावली श्री देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में नाबालिक अपहृता की तत्परता से पतारसी की गई । जिसे थाना प्रभारी बहादुरपुर एंव उनके स्टॉफ द्वारा दिंनाक 31/03/23 को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की । इस उल्लेखनीय कार्यवाही में उनि जंगबहादुर सिंह तोमर, उनि भुवनेश शर्मा, सउनि विश्राम सिंह, सउनि संजय गुप्ता, प्रआर राघवेन्द्र सिंह, आर प्रशांत भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।