श्रीमान अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मान प्रदीप पटेल एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग अशोकनगर सुश्री आरती शाख्य के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है । निर्देशो के पालन में नाबालिक बालक/बालिका की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत इसी तारतम्य में दिनांक 14/04/23 फरियादी दीमान सिंह पाल पुत्र रामभरोसा उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना कचनार अशोकनगर में रिपॉर्ट किया की में खेती करता हू मेरे दो लडके हैं बडा वाला अभिषेक जिसकी उम्र 17 साल 07 माह है । आज दिन के करीबन 12 बजे की बात है । में और अभिषेक घर पर ही थे मैं घर के अंदर था अभिषेक घर के बाहर बैठा था । मैं बाहर निकल आया तो अभिषेक नहीं मिला मेंने गांव में आसपास कुंआ बाबडी में इधर-उधर जंगल में ढूंढा अभिषेक कही नही मिला मुझे मेरे ताऊ के लडके किशन ने बताया कि अभिषेक मुझे दिन के 12 बजे के बाद तिगरी रोड की गऊसाला के पास मिला था । बोला की जगदीश कुशवाह के यहा जा रहा हू पापा ने भेजा है । मेंने जगदीश के घर जाकर देखा तो उसके बच्चों ने बताया कि अभिषेक पानी पी कर चला गया था । मेरे लडके अभिषेक को मेने सब जगह तलाश किया कही नही मिला कोई अज्ञात व्यक्ति उसको बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया ।
उक्त रिपॉर्ट पर से निरीक्षक नीतू सिंह के द्वारा तत्परता दिखाते हुये अपराध क्रमाक 63/23 धारा 363 भादवि का कायम कर अपहृत बालक की तलाश में तत्काल फॉर्स को रवाना कर तलाश किया गया । और अपहृत अभिषेक को करीला माता मंदिर प्रांगण से रिपॉर्ट सूचना के पश्चात 03 घंटें के अंदर दस्तयाव किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीतू सिंह, सउनि रामदयाल नंदा, प्रआऱ. 36 चंद्रभान, प्रआऱ. शिवराज, आर. 43 दीपक राय की सराहनीय भुमिका रही है ।