पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि , दिनांक 30/10/2022 को थाना चंदेरी में फरियादिया सुकन बाई द्वारा उसकी 09 वर्षीय पोती, के साथ 23 वर्षीय आरोपी द्वारा खेत पर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट की गई, जिस पर से थाना चंदेरी में अपराध क्रमांक 528/22 धारा 376(A,B)  भा.द.वि. 5एम/6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । पीडित बालिका का मेडिकल परिक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया एंव प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में तत्काल टीम का गठन कर आरोपी को हाट का पुरा चंदेरी से रात्रि में ही उसके घर से पकड कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया पुलिस टीम को नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया जावेगा ।